Google Assistant में जुड़ा कहानियां सुनाने वाला फीचर, बच्चों के लिए है ख़ास
Google Assistant में जुड़ा कहानियां सुनाने वाला फीचर, बच्चों के लिए है ख़ास
Share:

सोते वक्त कहानी सुनना बच्चों को रात मे बेहद पसंद है. वही किताबों का सहारा इसके लिए लोगों को लेना पड़ता है. लेकिन अब से आप अपने बच्चों को Google Assistant के जरिए कहानी सुना पाएंगे. दरअसल, Google ने अपनी Assistant सर्विस में बेडटाइम स्टोरीज की सुविधा उपलब्ध कराई है. यह सर्विस एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में दी गई है. वर्ष 2017 में Google Home devices में बेडटाइम स्टोरीज की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. और Google Assistant में अब कंपनी ने यह सेवा दी है. जिसका सबसे ज्यादा लाभ बच्चो को कहानी के रूप मे मिलने वाला है.

25 हजार रु वेतन, इस योग्यता के साथ युवा करें आवेदन

Google Assistant में इस सर्विस को उपलब्ध कराने के बाद महज वॉयस कमांड के जरिए ही लोग बच्चों को कहानी सुना पाएंगे. इसके लिए Google Assistant को "Hey Google, tell me a story." कमांड देनी होगी. इस फीचर को भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूनाइटेड स्टेट्स में पेश कर दिया गया है. Google Assistant के प्रोडक्ट मैनेजर एरिक लिउ ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, “बेहतरीन कहानियां सुनने के लिए आपके एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में Google Play Books का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए.”

Oppo A9 HD प्लस हुआ लॉन्च, जबरदस्त कैमरें से है लैस

फोन में वॉयस कमांड से कई काम बिना टैपिंग के किए जा सकते हैं. न सिर्फ आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं बल्कि बैंक आपको अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड बिना इंतजार किए ब्लॉक कराने की सुविधा भी देते हैं. यह संभव हो पाया है Financial Software and Systems (FSS) कंपनी के जरिए. यह दुनियाभर के ATM में अपना सिस्टम इंस्टॉल करती है. भारत के अग्रणी बैंक्स द्वारा वर्ष 2019 के अंत तक इसके वॉयस-इनेबल्ड सिस्टम को अपनाया जा सकता है.जिसमे कई तकनीकी फीचर एड किये गए है.

तो क्या Oneplus से डर गई Samsung, स्मार्टफोन पर दे रही भारी छूट

Samsung Galaxy S10 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ये है ऑफर

इस ओल्ड वर्जन की तरह iPhone XR 2019 में होगा कैमरा, जानिए अन्य फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -