कार निर्माता कंपनी हुंडई की Verna कार को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस कार की 4 अगस्त से बुकिंग शुरू हुई थी. जिसके बाद से अभी तक कंपनी को इसकी 24,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. सिर्फ भारत में ही नहीं मिडल ईस्ट में भी इस कार के 10,501 यूनिट्स के ऑर्डर किये गए. जबकि साउदी अरब मे इसकी 2,022 यूनिट्स को निर्यात किया जा चूका है. हुंडई ने Verna के पेट्रोल वेरिएंट को 7.99 लाख रुपये की कीमत पर लांच किया है.
वहीँ इस कार डीजल मॉडल को 9.19 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी के मुताबिक इस नयी वार्ना कार को नए K2 प्लेफॉर्म पर बेस किया गया है. कंपनी ने इस नयी कार को 1.6 लीटर के डुअल VTVT पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जबकि इसके डीजल इंजन को 1.6 लीटर कॉमन रेल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है.
नयी वार्ना के इंजन छमता की बात की जाये तो इसके पेट्रोल वेरिएंट का इंजन 123PS की पावर के साथ 15.4Kgm का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं इस कार का डीजल इंजन 128PS की पावर के साथ 26.5Kgm का टॉर्क जनरेट करता है. आपको बता दें कि दुनियाभर में वार्ना की 88 लाख यूनिट्स बेचीं जा चुकी है.
सुजुकी ने लांच की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वैगन
Brio के रूप में आएगी होंडा की इलेक्ट्रिक कार
पेश है इस साल की टॉप सेलिंग बाइक्स