सोने-चांदी को लेकर आई राहतभरी खबर, आज इतने रुपये हो गया सस्ता
सोने-चांदी को लेकर आई राहतभरी खबर, आज इतने रुपये हो गया सस्ता
Share:

भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी (Gold-Silver Latest Price) की कीमतें जारी कर दी गई हैं। पिछले दिन के मुकाबले में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है। 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 50850 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61668 रुपये में प्राप्त हो रही है।

ध्यान हो कि सोने-चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी की जाती हैं। एक बार प्रातः और दूसरी बार शाम को। 995 प्योरिटी वाला सोना 50646 रुपये में बिक रहा है। 916 शुद्धता वाला सोना 46579 रुपये में बिक रहा है। 750 प्योरिटी वाला सोना 38138 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना 29747 रुपये में बिक रहा। इसके अतिरिक्त, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमतें कम होकर 61668 रुपये पर आ गई हैं। सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना परिवर्तन होता है। 999 प्योरिटी वाला सोना आज 262 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबकि 995 प्योरिटी वाला सोना 261 रुपये कम दामों में मिल रहा। वहीं, 916 प्योरिटी वाले सोने के दामों में आज 240 रुपये की कमी हुई है। 750 शुद्धता का सोना 196 रुपये एवं 585 शुद्धता वाला सोना 154 रुपये सस्ता हुआ है। इसके अतिरिक्त 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 924 रुपये सस्ती हो गई है। 

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। 

घर बनाने का सुनहरा मौका, 2 महीने में आधा हुआ सरिये का भाव

तुर्की के बाद अब इस इस्लामिक देश में भारतीय गेंहू लेने से किया इंकार, इधर सरकार ने रोका लाखों टन का एक्सपोर्ट

उत्तरकाशी: खाई में गिरी यमुनोत्री जा रही बस, दर्दनाक हादसे में 26 श्रद्धालुओं की मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -