नई दिल्ली : भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा द्वारा अपनी नयी कार जेस्ट को बाजार में लांच करने से पहले ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट किया था. टेस्ट के रिजल्ट काफी नकारात्मक देखने को मिले इसलिए ग्लोबल एनसीएपी ने टाटा मोटर्स को और अधिक सेफ्टी फीचर्स वाले नए अपडेटेड वर्जन के लिए एक और मौका दिया, आपको बता दे की कार के नॉन एयरबैग वर्जन को अडल्ट प्रॉटेक्शन के लिए जीरो स्टार मिला और चाइल्ड प्रॉटेक्शन के लिए एक स्टार मिला.
अपडेट करने के बाद हाल ही में किए गए इस टेस्ट में नई गाड़ी को अडल्ट प्रॉटेक्शन में 4 स्टार और चाइल्ड प्रॉटेक्शन में 2 स्टार मिले. सुरक्षा के नजरिए से देखा जाए तो इस गाड़ी में सीट बेल्ट रिमाइंडर मौजूद है. अगर ड्राइवर सीट बेल्ट लगाना भूल जाता है तो गाड़ी उसे खुद इसकी याद दिलाती है. इतना ही नहीं गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे बच्चे की सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है. इसके चलते ही चाइल्ड प्रॉटेक्शन में इस गाड़ी को 2 स्टार मिले हैं.
600 हॉर्स पावर के साथ Mazda ने लांच की नयी रेसिंग कार