बटन के इस्तेमाल से दे अपने पुराने फुटवियर को न्यू लुक
बटन के इस्तेमाल से दे अपने पुराने फुटवियर को न्यू लुक
Share:

क्या आप भी अपने पुराने फुटवियर को फेंक देती है? पर अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पुराने फुटवियर को ट्रैंडी लुक दे सकती हैं. इन फुटवियर को पहन कर आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं.

 1-रोजाना इस्तेमाल होने वाले फुटवियर को आप स्टोन से सजा सकते हैं. फुटवियर की पतली स्ट्रीप में आप कोई भी रंगीन स्टोन लगा दें और ऊपर से रिबन का छोटा फ्लावर बना के चिपका दें.

2-फुटवियर को ट्रैंडी लुक देने के लिए आप पुराने बटन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपके पास फ्लैट बैली है तो उसपर अलग-अलग रंग के पुराने बटन लगा कर इसे स्टाइलिश लुक दें.

3-स्पार्कल ग्लू की मदद से आप अपने शूज को एक नया लुक दे सकती हैं. शूज के ऊपर आप स्पार्कल ग्लू से कोई भी डिजाइन बना दें. जैसे- छोटे फ्लावर या कार्टून आदि.

4-बाजार में आपको बहुत से छोटे मिरर आसानी से मिल जाएंगे. इन मिरर से आप अपनी हिल्स या शूज को एक अलग लूक दे सकती हैं.

5-आपने मार्किट में भी बहुत से ऐसे फूटवियर देखे होंगे जिनपर स्टिकर लगे होते हैं. बेहतर होगा कि इन्हेें मार्किट से खरीदने क बजाए घर पर खुद स्टिकर से फूटवियर को ट्रैंडी लुक दें.

खुद से दे अपनी हील्स वाली सैंडल्स को नया लुक

इन फुटवियर से करें अपने लुक को कंप्लीट

प्लेन कुर्ती के साथ पहने प्रिंटेड दुपट्टा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -