पटना. जिस तरह से उत्तरप्रदेश के दादरी में हुई मुस्लिम युवक की हत्या के बाद हर तरफ से राजनीती काफी गर्मा गई है तो वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में कूदते हुए एक नया विवादास्पद बयान दिया है अपने इस विवादास्पद बयान में लालू ने दोहराया है की भारतीय हिन्दू भी बीफ खाते है, फिर क्या था लालू के इस बयान की हर और से निंदा होने लगी है लालू ने इस पर आगे दोहराया था की हिन्दू लोग भी मांस और बीफ का सेवन करते है तथा भारतीय जनता पार्टी व संघ के लोग इसे कम्य़ुनलाइज करना चाहते हैं. लालू ने दोहराया है की सभ्य आदमी मांस का सेवन नही करता है. व इसको खाने से बीमारी घर कर जाती है.
लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने अपने एक ट्वीट में कहा है की 'लालू बौरा गये है, हिन्दू गौ पालक कभी गाय नहीं खाते। वोट के लिये हिन्दू को बदनाम न करें। शब्द वापिस ले नहीं तो उनके घर से आन्दोलन शुरू कर दूँगा' लालू ने बाद में इस पर अपनी सफाई में दोहराया की मेने बीफ के खाने पर बात कही थी उसमे गाय नही आती है व मेरे इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश न किया जाए.