सामान्य-विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी
सामान्य-विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

हमारे शरीर में रक्त का PH मान है? Ans- 7.4

परमाणु भार का अंतरराष्ट्रीय मात्रक है? Ans- C-12

सभी एरोमेटिक यौगिकों का जन्मदाता माना जाता है? Ans- बेंजीन

सबसे कठोर ज्ञात पदार्थ कौन-सा है? Ans- हीरा

एक मात्र द्रव रेडियोएक्टिव तत्व है? Ans- फेरेंसियम

अक्रिय युगम प्रभाव दर्शाया जाता है? Ans- चठसवबाकेद्वारा

आवृत सारणी में उपस्थित द्रव अधातु है? Ans- ब्रोमिन

जिससे पौधों में बिना निषेचन हुए ही अंडाशय से फल बन जाता है? Ans- अनिषेकफलन

यदि किसी निकाय पर बलाघूर्ण शून्य हो, तो उस निकाय की कौन-सी राशि संरक्षित रहेगी? Ans- कोणीयसंवेग

उष्मा गतिकी का प्रथम नियम आधारित होता है? Ans- ऊर्जासंरक्षण पर

सरल आवर्त गति करते हुए कण के विस्थापन और वेग में कितना कलान्तर होता है? Ans- π/2रेडियन

ध्रूवण की घटना गुण है? Ans- अनुप्रस्थतरंगों का

एक समान विद्युत क्षेत्र में रखा हुआ विद्युत द्विध्रूव अनुभव करता है? Ans- एकबल आघूर्ण

किरचॉफ का धारा नियम आधारित होता है? Ans- आवेशसंरक्षण नियम पर

व्यक्तिरण उत्पन्न होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण शर्त क्या है? Ans- स्त्रोतकला सम्बद्ध होने चाहिए

बोर मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर केवल उन्हीं कक्षाओं में घूम सकता है, जिनके लिए कोणीय संवेग का मान का पूर्ण गुणज होता है? Ans- h/2π

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न

रेलवे,एसएससी की परीक्षाओं में आते है सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -