एसएससी ,रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
एसएससी ,रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है- सोडियम

प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है-चाँदी

कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है- पारा

एंटीमनी क्या है- उपधातु

कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है-चाँदी
 
फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है-सिल्वर ब्रोमाइट

 नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है-कॉपर सल्फेट

 सबसे कठोर धातु कौन सी है- प्लेटिनम

 सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है-प्लेटिनम

विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है-टंगस्टन का

कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है-जर्मेनियम

 किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रग प्राप्त होते हैं-Sr व Ba

किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है-थोरियम

 कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है-समृद्ध यूरेनियम

 भारी जल क्या है-मंदक

सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है-बिटुमिनम

हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है-क्लोरीन

प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है-हीरा

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ ऐसे प्रश्न भी आते है

खेल से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

24 जून का इतिहास -आज भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानी दुर्गावती की पुण्य तिथि

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -