भारत के इतिहास से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप बिलकुल नहीं जानते होंगे
भारत के इतिहास से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप बिलकुल नहीं जानते होंगे
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए जितना भी पड़ा जाये सब कम नज़र आता है, क्योकि हमे इस बात का ज्ञान नहीं होता है, प्रश्न पत्र को बनाने वाला व्यक्ति हमसे किस तरह के प्रश्न पूछ सकता है. कुछ इसी तरह की चिंता में डूबे विधार्थियो के लिए इतिहास के कुछ प्रश्न उत्तर हम आपके लिए लेकर आये है नीचे पढ़िए -    

1. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे ?
(A) अशोक
(B) कुमारगुप्त
(C) कनिष्क
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

उत्तर - कनिष्क

निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ चलाई थी ?
(A) मौर्यों ने
(B) शुंगों ने
(C) ग्रीक वासियों ने
(D) कृषाण शासकों ने

उत्तर - कृषाण शासकों ने

भारतीयों के महान रेशम मार्ग किसने आरंभ कराया ?
(A) कुमारगुप्त
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) मौर्य

उत्तर- कनिष्क

शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज्य किया ?
(A) कण्व
(B) गुप्त
(C) सातवाहन
(D) कुषाण

उत्तर- कण्व
 
किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?
(A) पान यंण
(B) पेन चाऔ
(C) हो टी
(D) शी हुआंग टी

उत्तर-  पेन चाऔ

 प्राचीन भारत में निम्न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए ?
(A) कुषाण
(B) सातवाहन
(C) शक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- कुषाण

तमिल का गौरवग्रंथ जीवक चिन्तामणि किससे संबंधित है ?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) ईसाई
(D) जैन

उत्तर - जैन 
 
 निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?
(A) चोल
(B) चेर
(C) कदम्ब
(D) पाण्ड्य
 
उत्तर- कदम्ब 

गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) स्कंदगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- चन्द्रगुप्त

गुप्त काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे ?
(A) बुद्ध
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) सूर्य

उत्तर-  विष्णु
 

14 -15 साल के बच्चों के माता-पिता का क्या होता है फर्ज

24 जुलाई की महत्वपूर्ण घटनाएं

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न जिससे डरता है हर विद्यार्थी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -