सामान्य ज्ञान : अगर ये महत्वपूर्ण प्रश्न है याद तो, प्रतियोगी परीक्षा में मिली सफलता
सामान्य ज्ञान : अगर ये महत्वपूर्ण प्रश्न है याद तो, प्रतियोगी परीक्षा में मिली सफलता
Share:

Q.1 डिस्कव्हरी आफ इन्डिया` के लेखक कौन हैं?

(A) मोहनदास करमचंद गांधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(D) इन्दिरा गांधी

Ans .  B


Q.2 शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?

(A) सचिव

(B) पेशवा

(C) पण्डित राव

(D) सुमन्त

Ans .  D


Q.3 खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?

(A) तांबा

(B) टिन

(C) लोहा

(D) एल्युमिनियम

Ans .  D

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा कुचालक है?

(A) ग्रेफाईट

(B) हीरा

(C) एल्युमिनियम

(D) चांदी

Ans .  B

Q.5 पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?

(A) 1756 में

(B) 1761 में

(C) 1767 में

(D) 1770 में

Ans .  B

Q.6 संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?

(A) संसद

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रवर समिति (Secect Committee)

Ans .  C

Q.7 सूर्य की किन किरणों में तापीय प्रभाव होता है ?

(A) वायलेट

(B) इन्फ़रारेड

(C) अ और ब दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  B

Q.8 नातेदारी व्यवस्था किस पर आधारित है?

(A) रक्त सम्बन्ध पर

(B) वैवाहिक सम्बन्ध पर

(C) सामाजिक सम्बन्ध पर

(D) उपरोक्त सभी सम्बन्धों पर

Ans .  D


Q.9 निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?

(A) जिंक पर सीसे की परत चढ़ाना

(B) लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना

(C) जिंक पर लोहे की परत चढ़ाना

(D) सीसे पर लोहे की परत चढ़ाना

Ans .  B

Q.10 तारे का रंग किसका सूचक है?

(A) सूर्य से उसकी दूरी का

(B) पृथ्वी से उसकी दूरी का

(C) उसके ताप का

(D) उसकी ज्योति का

Ans .  C

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -