प्रश्न बैंक से जानकारी ले, आप भी पाएं सफलता
प्रश्न बैंक से जानकारी ले, आप भी पाएं सफलता
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?  इंटरनेट

ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं?  रे. टॉमलिंसन

बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं?  टिम वर्नर्स ली

HTTP का पूर्णरूप क्या है? Hyper Text Transfer Protocol

दीपिका कुमारी का संबंध किस खेल से है ? तीरंदाजी

भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है ?-17

फ्रांस की क्रांति कब हुई थी? 1789 ई०

‘दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा किसने दिया?  कार्ल मार्क्स

समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किस क्रांति की देन हैं?  फ्रांस की राज्य क्रांति

एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?  मैग्सेसे पुरस्कार को

सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?  CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन)

सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है?  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी हैं? 8

जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है ?  सूर्यग्रहण

जल का शुद्धतम रूप कौनसा होता हैं ? वर्षा का जल

भारत में किस प्रकार की विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है ? ताप विद्युत्

रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस सतह से परिवर्तित होती है ? आयन मण्डल

हवाई जहाज वायुमंडल की किस परत में उड़ते है ? समतापमंडल

क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई कितनी होती है ? 18 कि.मी.

भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता है ? जून से सितम्बर

प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ? आत्माराम पांडूरंग

कोलकाता में ‘मिशनरी ऑफ़ चैरिटी’ संगठन की स्थापना किसने की थी ? मदर टेरेसा

‘लेडी विथ द लैंप’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ? फ्लोरेंस नाइटिंगेल

 कौनसी गैस जलने में सहायक है ? ऑक्सीजन

 वायुमंडल का कितना भाग 29 किलोमीटर ऊँचाई तक पाया जाता है ? 97%

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता विकास, आम बजट के साथ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -