आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की करें तैयारी
आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की करें तैयारी
Share:

सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है?
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (B) साहित्य और पत्रकारिता
(C) अंतर्राष्ट्रीय समझ-बूझ (D) पर्यावरण अध्ययन (Ans : B)

 चित्तौड़ में विजय स्तंभ का निर्माण किसने किया था?
(A) महाराणा प्रताप (B) राणा संग्राम सिंह
(C) राणा कुम्भा (D) राणा रतन सिंह (Ans : C)

बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
(A) एम्लीफायर (B) रेग्युलेटर (C) स्विच (D) रेक्टिफायर (Ans : B)

नामधापा नेशनल पार्क है?
(A) मिजोरम में (B) मणिपुर में (C) त्रिपुरा में (D) अरुणांचल प्रदेश में (Ans : D)

गाँधीजी ने किस धार्मिक ग्रन्थ को अपनी ‘माता’ कहा था?
(A) रामायण (B) द न्यू टेस्टामेंट (C) भगवत् गीता (D) कुरान शरीफ (Ans : C)

टेहरी जल विद्युत कॉम्पलेक्स निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) अलकनंदा (B) मंदाकिनी (C) धौली गंगा (D) भागीरथी (Ans : D)

नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय अमर्त्य सेन किस क्षेत्र में कार्य के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) भौतिकी (B) पर्यावरण की रक्षा (C) रसायन विज्ञान (D) अर्थशास्त्र (Ans : D)

निम्न में से कौन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य नहीं है?
(A) इटली (B) जर्मनी (C) USA (D) भारत (Ans : D)

निम्न में किस देश ने हाल में ‘टिआनगौंग-1’ नामक अपना पहला स्पेस लैबोरेटरी मॉड्यूल प्रक्षेपित किया?
(A) दक्षिण कोरिया (B) उत्तर कोरिया (C) चीन (D) जापान (Ans : C)

भारत ने हाल में SAARC के निम्न में से किस देश के साथ एक महत्त्वपूर्ण बॉर्डर पैक्ट किया?
(A) म्यांमार (B) नेपाल (C) चीन (D) बांग्लादेश (Ans : D) 

रेलवे परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो अवश्य पढ़ें-

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान विशेष -आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न

मध्यप्रदेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -