आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान
Share:

एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूँछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूँछ लिए जाते है.

रक्त के थक्का बनने में सहायक विटामिन है ?
उत्तर-K
कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्सयम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है
उत्तर -सीमेंट
खट्टे फलों में होता है
उत्तर -साइट्रिक अम्ल
कार्य की इकाई है
उत्तर-जूल
क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर - फ्रेआॅन

एक मात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है
उत्तर -एक्वा रेजिया
आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता माना जाता है
उत्तर-जॅान डॅाल्टन को

सेब को दाँतों से काटने के लिए किस प्रकार के दाँतों का उपयोग होता है
उत्तर -कृन्तक
कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है
उत्तर - नारंगी और बैंगनी
RNA का अभिप्राय है
उत्तर-Ribo Nucleic Acid
लोलक का संचलन क्या कहलाता है
उत्तर - दोलन गति
वायुमंडल में उपस्थित कुल गैसों का कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है ?
उत्तर -78%
किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते है
उत्तर -स्टेथोस्कोप
मलेरिया संबंधित है
उत्तर - ज्वर से

रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है
उत्तर -इन्सुलिन
कैल्शियम हाइड्रॅाक्साइड का प्रयोग करके मोर्टार के प्लास्टर का निर्माण किया जाता इसे किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर - चूना जल
प्रकाश संश्लेषण में सहायक, पत्तियों के हरे पदार्थ को क्या कहते है ?
उत्तर-क्लोरोफिल
पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है ?
उत्तर -ऑक्सीजन
बार’ किसकी इकाई है ?
उत्तर -वायुमंडलीय दाब

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विशेष

कृषि, औद्योगिक एवं उत्पादन से सम्बंधित क्रांतियाँ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -