बैंक, रेलवे परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
बैंक, रेलवे परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

निम्न में से कौन सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नही लिखा है ?
(a) संप्रभु 
(b) समाजवादी 
(c) राष्ट्र निरपेक्ष 
(d) लोकतांत्रिक 
Ans. c

निम्न में से कौन सा कथन सत्य नही है ?
(a) भारतीय संविधान के लागू होने की तिथि 26 नवम्बर, 1949 है 
(b) धर्मनिरपेक्ष शब्द को 42 वें संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया था 
(c) 42 वां संविधान संशोधन 1976  में हुआ था 
(d) भारतीय संविधान में सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक न्याय को रूसी क्रांति से लिए गया है 
Ans. a 
संप्रभु भारत के मामले में कौन सा कथन सही नही है?
(a) भारत किसी देश पर निर्भर नही है  
(b) भारत किसी अन्य देश का उपनिवेश नही है 
(c) भारत अपने देश का कोई हिस्सा किसी अन्य देश को दे सकता है 
(d) भारत अपने आंतरिक मामलों में संयुक्त राष्ट्र की बात मानने को बाध्य है 
Ans. d

K.M. मुंशी का सम्बन्ध किससे है?
(a) संविधान की प्रारूप समिति से 
(b) प्रस्तावना समिति से 
(c) लोक लेखा समिति 
(d) निम्न में से कोई नही 
Ans. a

बेरुबाड़ी मामला किस वर्ष से सम्बंधित है ?
(a) 1972
(b) 1976
(c) 1970
(d) 1960
Ans. d

निम्न में से “धर्मनिरपेक्ष” का सही अर्थ क्या है ?
(a) सभी धर्म सामान हैं और उन्हें सरकार का समर्थन प्राप्त है 
(b) राष्ट्र धर्म का विशेष महत्व 
(c) सरकार द्वारा किसी एक धर्म को संरक्षण देना 
(d) निम्न में से कोई नही 
Ans. a

भारतीय संविधान में “सामाजिक समता” का क्या अर्थ है ?
(a) अवसरों का अभाव
(b) विषमता का अभाव 
(c) समाज के किसी भी वर्ग के लिए विशेषाधिकार की अनुपस्थिति 
(d) निम्न में से कोई नही 
Ans. c

निम्न में से किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को “संविधान का कुंजी नोट” कहा था ?
(a) अर्नेस्ट बार्कर 
(b) जवाहर लाल नेहरु 
(c) डॉ. अम्बेडकर 
(d) नेल्सन मंडेला 
Ans. a

निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) बेरुबरी केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'प्रस्तावना' संविधान का भाग नही है 
(b) केशवानंद भारती केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'प्रस्तावना' संविधान का भाग है
(c) भारतीय संविधान की “प्रस्तावना” को कनाडा के संविधान से लिया गया है 
(d) निम्न में से कोई नही 
Ans. d

भारतीय संविधान की “प्रस्तावना की भाषा” को किस देश से लिया गया है ?
(a) अमेरिका 
(b) कनाडा 
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) आयरलैंड 
Ans. c

अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है भारत का भूगोल

एसएससी ,रेलवे ,पीएससी परीक्षाओं की करें तैयारी

17 अप्रैल का इतिहास - पहले उपराष्ट्रपति पद पर रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस जगत से ली थी विदाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -