रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान
रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान
Share:

एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूँछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूँछ लिए जाते है.

प्रतिरोध की SI इकाई है
उत्तर -ओम
सबसे व्यस्क मानव अंग है
उत्तर -दिल
बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है
उत्तर -सोडियम बाइकार्बोनेट
आनुवंशिकता की इकाई है
उत्तर -जीन
आनुवंशिकता के नियम की खोज की
उत्तर -ग्रेगरी मेंडल
कोशिका झिल्ली पाई जाती है
उत्तर -पादप एवं पशु कोशिका दोनों में

पानी की स्थायी कठोरता दूर की जा सकती है
उत्तर -पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर
पानी का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर -4°C पर
निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है
उत्तर -अवतल लेंस
मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है
उत्तर -महाधमनी
सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है
उत्तर -गैनीमीड
शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है
उत्तर -थायरॅायड ग्रंथि
समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है
उत्तर -अनन्त

ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर -आयाम
चाय में कौन-सा उत्तेजक विद्यमान रहता है
उत्तर -कैफीन
फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है
उत्तर -कृमि
मानव मूत्र होता है
उत्तर -अम्लीय
विटामिन-A का रासायनिक नाम है
उत्तर -रेटिनॅाल
क्रायोजेनिक इंजनों का अनुप्रयोग कहाँ किया जाता है ?
उत्तर -रॅाकेट टेक्नोलॉजी
पलको के किनारे कौन-सी ग्रंथियाँ पाई जाती है
उत्तर -मीबोमियन
मनुष्य की आहार नाल के किस भाग में कोई एंजाइम नहीं पाया जाता है
उत्तर -ग्रसिका
आमाशय की दीवार से कौन-सा एंजाइम निकलता है
उत्तर -गैस्ट्रिन
रूधिर किस प्रकार का एक उत्तक है
उत्तर -संयोजी उत्तक
साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता है ?

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विशेष

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य-ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -