एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सहायक होगें कुछ ऐसे प्रश्न

एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सहायक होगें कुछ ऐसे प्रश्न
Share:

आप जब एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्लित होते है तो देखते ही होंगे की सामान्य- ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है.

हवा मे ऑक्सीजन की मात्रा लगभग प्रतिशत 20 % है.
सूर्य के प्रकाश से विटामिन डी प्राप्त होता है.
गर्मी मे दूध मे वसा तत्त्वोँ की मात्रा मेँ कमी हो जाती है.
बैटरी मे सल्फ्यूरिक एसिड का उपयोग किया जाता है.
तंत्रिका कोशिका मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है
महाधमनी मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी है.
मानव शरीर मे सर्वाधिक मात्रा मेँ पाया जाने वाला पदार्थ जल (55-60%) है.

शुक्राणु मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिका होती है. यह एक नर जनन कोशिका है.
एड्रीनलीन हार्मोन को ‘करो या मरो’ हार्मोन भी कहा जाता है.
हाइपोथेलेमस ग्रंथि को ‘सुपर मास्टर (Head Master)’ ग्रंथि कहा जाता है.
जबड़े की हड्डी मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है.
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज है जो कर्ण मे होती है.
सबसे लम्बी हड्डी फीमर (जांघ मे) होती है.
4° से. तापक्रम पर जल का घनत्व अधिकतम होता है.
बॉक्साइट एल्युमिनियम का प्रमुख खनिज होता है.
रुधिर की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है.
विटामिन सी घाव भरने मेँ सहायक है.
केले मेँ अनिषेक जनन पाया जाता है.

तिलचिट्टा मे रुधिर रंगहीन होता है.
तम्बाकू मे निकोटिन नामक विषैला पदार्थ होता है.
आमतौर से श्वसनीय शोथ रोग पेशी खिँचाव की दशाओ से सम्बद्ध होता है.
भौतिक परिवर्तन से पदार्थ के भौतिक गुणोँ मेँ परिवर्तन होता है. यह परिवर्तन अस्थाई एवं उत्क्रमणीय होता है. भौतिक परिवर्तन केउदाहरण— सोने का पिघलना, काँच का टूटना, शक्कर का पानी मे घुलना, आश्वन, संघनन, उर्ध्वपातन आदि.
घरो मे भेजी जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता 220 वोल्ट तथा आवर्ती 50 चक्र प्रति सैकण्ड या हर्ट्ज होती है.
घरो मे लगे विद्युत उपकरण बल्ब, पंखा, दूरदर्शन, हीटर, रेफ्रीजरेटर आदि को समान्तर क्रम मे लगाया जाता है.
विद्युत परिपथ मे धारा प्रवाहित करने पर प्रति सैकण्ड किये गये कार्य या कार्य करने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैँ. विद्युत शक्ति का मात्रक जूल प्रति सैकण्ड या वाट है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष

आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए - विशेष सामान्य ज्ञान

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में 191 पदों पर भर्ती

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -