पढ़ें- समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान
पढ़ें- समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

पारसेक (Parsec) इकाई है? --- दूरी की

निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है? --- ग्रेफाइट,आयोडिन

कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं --- पृष्ठ तनाव के कारण

पानी का घनत्व अधिकतम होता है? ---4°C पर

यदि दो उपग्रह एक ही वृत्ताकार कक्षा में चक्कर लगाते हैं तो उनके --- वेग समान होंगे

पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे एक उपग्रह से एक पैकेट छोड़ दिया जाता है तो --- उपग्रह के साथ उसी चाल से पृथ्वी की परिक्रमा करेगा

निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है? ---अमोनिया

यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है--- न्यूटन/मी.2

कैण्डेला मात्रक है --- ज्योति तीव्रता

जल एक यौगिक है, क्योंकि --- इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं.

वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है कहलाता है--- जीव विज्ञान

फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन कियाजाता है? --- शैवाल

जूल निम्नलिखित में से किसकी इकाई है --- ऊर्जा

मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई? --- 1971 ई.

चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं, क्योंकि ---चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं
 

सरकारी नौकरी की करें तैयारी और पाएं सफलता जल्द ही

12 अप्रैल- लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के जन्म दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान

समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य- ज्ञान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -