भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षा में पूछी जाती है
भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षा में पूछी जाती है
Share:

आप सभी ने देखा ही होगा की एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.

लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर

किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू

कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936

वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू

युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना

राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त

संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है? → 5

कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389

संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946

किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति

संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→  जवाहरलाल नेहरू

भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? → 21

संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→  9 दिसम्बर, 1946

पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299

संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद

भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935

राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय

प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? → जी. वी. मावलंकर

पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951

संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955

SSC जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए-प्रेक्टिस सेट

आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास

government competitive exam 2017 की करें तैयारी

रेलवे परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -