कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2017 की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष
कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2017 की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष
Share:

लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.


किस वायसराय के काल में कलकत्ता , मद्रास , तथा बम्बई में उच्च न्यायलयो की स्थापनो हुई ? – जॉन लॉरेंस

भारतीय सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक-साथ कब से आयोजित की जाने लगी ? – वर्ष 1922 से

भारतीय सुधार संघ ‘ की स्थापना वर्ष 1870 में की गई – केशवचंद्र सेन द्वारा

अमृत बाजार पत्रिका ‘ की स्थापना की गई – शिशिर कुमार घोष द्वारा

ऋग्वेद के नौवें मंडल में किस देवता का उल्लेख किया गया है ? – सोम देवता

महात्मा बुद्ध के पूर्वजन्म की कहानियां किस ग्रन्थ में वर्णित है ? – जातक

किस नवपाषाणिक पुरास्थल से गर्तावास ( गद्दा घर ) के साक्ष्य मिले है ? – बुर्जहोम ( कश्मीर )

सिन्धु सभ्यता में मनके बनाने के कारखाने किस स्थल से प्राप्त हुए है ? – लोथल व चनहुदडो

द्वितीय बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में संपन्न हुई थी ? – कालाशोक ( शिशुनाग वंश )

अशोक के किस शिलालेख में ‘ मनुष्य एवं पशु ‘ दोनों की चिकित्सा-व्यवस्था का उल्लेख किया गया है ? – द्वितीय शिलालेख

किस गुप्त शासक ने गिरनार पर्वत पर स्थित सुदर्शन झील का पुनरुद्धार कराया था? – स्कंदगुप्त

राजदरबार में ‘ सिजदा ‘ और ‘ पैबोस प्रथा ‘ की शुरुआत किस शासक ने करवाई थी ? – बलबन

1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है ? – खानवा का युद्ध

अकबर ने ‘ नरहरी के महापात्र ‘ की उपाधि किसे प्रदान की थी ? – बीरबल

महात्मा गाँधी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ? – बेलगाम

किस ब्रिटिश एक्ट को ‘ बिना अपील , बिना वकील तथा बिना दलील का कानून ‘ कहा गया है ? – रालेट एक्ट

2017 की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

8 अप्रैल का इतिहास -अंग्रेज़ों पर पहली गोली चलाने वाले मंगल पांडेय को हुई फाँसी

सरकारी विभागों में होने वाली भर्तियों में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें-

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -