समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी सामान्य ज्ञान
समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है --- शारीरिकी

स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3  मीटर प्रतीत होती है. यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? --- 4 मीटर

लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? ---डायोप्टर

रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है --- रेडियों तरंगों का परावर्तन

न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? --- द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है.

किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी
परिवर्तन का विरोध करता है? --- जड़त्व

लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है ---विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि? --- क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है

बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि? --- दाब अधिक होने से बर्फ़ का गलनांक घट जाता है

मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? --- केवल संवहन

जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया,पाचक प्रक्रिया है? --- प्रोटीनों का ऐमिनो
अम्लों में विघटन

एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? --- हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें

मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है? --- बृहस्पति

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य- ज्ञान विशेष- 2017

सरकारी नौकरी की करें तैयारी कुछ इस तरह से - जल्द पाएं सफलता

सामान्य -ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न -2017 की परीक्षाओं के लिए उपयोगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -