प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान
प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान
Share:

आपने पिछली रेलवे , बैंक, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

मच्छर पानी में किस कारन से बैठ पाता है – पृष्ठतनाव के कारण

हीरा किस कारण चमकता है  – पूर्ण आतंरिक परावर्तन के कारण

दाब  का मात्रक  क्या है – पास्कल

लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखने पर किस रंग का दिखेगा – काला

सुबह और शाम सूरज के लाल रंग का क्या कारण है – प्रकाश का प्रकीर्णन

दूध से दही बनाने के लिए किस अम्ल का प्रयोग होता है  – लैक्टोबैसिलस

प्रोडूसर गैस किसे कहते है – CO+N2  को

LPG  गैस में कौन सी गैस शामिल होती है – व्यूटेन  और प्रोपेन

LPG  गैस में गंध के लिए क्या मिलाते हैं – मिथाइल मर्केप्टेन

DDT  की खोज किसने की – पॉल मूलर

कुनैन किस पौधे की छाल से प्राप्त होता है – सिनकोना

तम्बाकू में पाया जाता है – निकोटीन

सबसे लम्बी  कोशिका – तंत्रिका कोशिका

प्रोटीन का संश्लेषण होता है – राइबोसोम में –

कोशिका की आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं – लाइसोसोम को

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सूत्र क्या है – 2CaSo4.2H2O

 न्यूट्रॉन की खोज किसने की – चैडविक ने

प्रोटीन की खोज किसने की – गोल्ड्स्टीन ने

रेडियो एक्टिव पदार्थों की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल ने

अमल्गम बनाने के लिए जरुरी  है – पारा

लाफिंग गैस किसे कहते है – नाइट्रस ऑक्साइड

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अवश्य पढ़ें

इतिहास में आज - 28 जनवरी को जानिये, इसमें है कुछ खास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -