प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न
Share:

2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विशेष , जो आपकी सफलता के लिए सहायक होगा.वैसे भी आपने देखा ही होगा की लगभग समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे जाते है.

दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है - कैरोटीन के कारण
निम्न में से किस फ़सल की कृषि मात्र उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है -चुकन्दर
पोटवार पठार' निम्न में से किस देश में स्थित है-पाकिस्तान
अभी तक कौन-सी 'पंचवर्षीय योजना' पूरी तरह असफल रही है- तृतीय योजना
निम्न में से किस उद्योग में गंधक का सर्वाधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है - रसायन उद्योग
जनगणना 2001 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है-महाराष्ट्र
ज्वालामुखी पर्वत 'माउंट सेंट हेल्स' कहाँ स्थित है - संयुक्त राज्य अमरीका
सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है -बुध ग्रह
भारत में निम्न में से सबसे बड़ा पोत प्रांगण कहाँ है - कोच्चि
बैरोमीटर' के पाठ्यांक में अचानक गिरावट आ जाये, तो कौन-सी दशा इंगित होती है - तूफ़ानी मौसम
भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है - हरियाणा
जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था - निप्पन
वर्ष 2000-2001 में भारत द्वारा आयात की गई निम्न वस्तुओं में से रुपयों के नाकंन में कौन शीर्षस्थ थी - मोती एवं क़ीमती पत्थर
विश्व के वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है - शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन
विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला कहाँ स्थित है -भारत में

तेल की अत्यधिक सम्भावनायुक्त 'रावा अपघट' खंड कहाँ अवस्थित है -कृष्णा-गोदावरी द्रोणी में
पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया किया जाता है - यूरेनियम विधि
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है - मकराना
उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली हवाएँ होती हैं- व्यापारिक हवाएँ
सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है -ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप

2017 में आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक सामान्य ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -