IPL2018: सोमवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स और गौतम गंभीर की दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस एकतरफ़ा मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 71 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. हालांकि 16 अप्रैल को खेला गया ये मैच दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर के लिए काफी महत्वपूर्ण मैच था. इस बार दिल्ली की कप्तानी गौतम गंभीर को दी गई है. वहीं आईपीएल के 10वें सीजन में गंभीर केकेआर के कप्तान थे, लेकिन इस बार दिनेश कार्तिक को कोलकाता की जिम्मेदारी सौपी गई है. ऐसे में कोलकाता के क्रिकेट प्रशंसकों से गौतम गंभीर का नाता पुराना है.
सोमवार को एक बार फिर गौतम गंभीर कोलकाता में थे लेकिन इस बार वह KKR के लिए चुनौती बनकर आए थे. हालांकि इसके बावजूद कोलकाता के दर्शकों ने गंभीर को भरपूर प्यार दिया. कोलकाता के प्रसंशकों से मिले प्यार को गौतम ने ट्वीट कर सांझा किया. गौतम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यहां (कोलकाता) की आवोहवा में अपनापन है, चेहरे भी जाने-पहचाने से हैं. मैं ‘गौती पाजी’ से अचानक से ‘गौतम दा’ हो गया. क्या मैं अपने पुराने घर में पहुंच गया हूं?'
गौरतलब है कि गौतम गंभीर की अगुआई में कोलकाता की टीम ने दो बार आईपीएल के खिताब अपने नाम किया है. हालांकि इसके बावजूद टीम के मालिक शाहरुख़ खान और प्रबंधन ने उन्हें आईपीएल के 11वें संस्करण में रिटेन नहीं किया था.
IPL 2018 RCB vs MI: इन बदलावों के साथ उतरेंगे जीत के लिए बेताब कोहली-रोहित
शमी के आवास पर कोलकाता पुलिस का समन
IPL2018 : गेल को आदर्श मानने वाले इस खिलाडी ने मारे है सर्बाधिक छक्के
क्रिकेट से जुडी ताजा खबर हासिल करने के लिए न्यूज़ ट्रैक को Facebook और Twitter पर फॉलो करे! क्रिकेट से जुडी ताजा खबरों के लिए डाउनलोड करें Hindi News App