पेरिस में प्रदर्शित होगा गौरी का नया फर्नीचर कलेक्शन

tyle="text-align:justify">बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान फर्नीचर की नयी श्रंखला पेश करने वाली है. इसी सिलसिले में गौरी हल ही में पेरिस में देखी गयी. दरअसल गौरी पेरिस के मशहूर आर्ट और लिविंग इवेंट Maison & Objet में हिस्सा लेने वाली है यह शो 22-26 जनवरी 2016 तक होने की उम्मीद की जा रही है. पेरिस में गौरी ने iconic chandeliers के मालिक Regis Mathieu और Maison & Objet के संस्थापक के बेटे Jean-François से मुलाकात की और इस कार्यक्रम से जुडी चर्चाएं की.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -