वर्ष 2020 तक गंगा को मिलेगा प्रदूषण से मोक्ष
वर्ष 2020 तक गंगा को मिलेगा प्रदूषण से मोक्ष
Share:

नई दिल्ली : वर्ष 2020 तक गंगा की सफाई का काम केंद्र सरकार पूर्ण कर लेगी। इस दौरान यह बात सामने आई है कि जल संसाधन मंत्री उमा भारती द्वारा राज्यसभा में अपने उत्तर में कहा गया है कि गंगा को साफ करने के लिए प्रारंभ किए गए कामों को वर्ष 2020 तक पूर्ण किए जाने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इसके पूरा होने से गंगा प्रदूषण से मुक्त होगी। इसके लिए वर्ष 2009 में नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथाॅरिटी स्थापित की गई। इस दौरान देश के विभिन्न भागों में सीवेज सिस्टम सुधारने के लिए प्रयास किए गए।

इस दौरान ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है जिससे लगभग 250 करोड़ लीटर सीवेज को साफ किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए सरकार राज्यों के सहयोग से विभिन्न परियोजनाऐं तैयार कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गंगा नदी बढ़ते औद्योगिकरण गंगा बेल्ट में स्थापित फैक्ट्रियों के अपशिष्ट को गंगा नदी में मिलाए जाने और गंगा के क्षेत्र में कई तरह के निर्माण कार्य होने के कारण प्रदूषित हुई है। संभावना जताई जा रही है कि इन परियोजनाओं से गंगा नदी प्रदूषण मुक्त हो सकेगी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -