है विवाह की जल्दी तो गणेश चतुर्थी के दिन करें इस मंत्र का जाप

है विवाह की जल्दी तो गणेश चतुर्थी के दिन करें इस मंत्र का जाप
Share:

गणेश चतुर्थी के दिन कई मन्त्रों का जाप किया जा सकता है जो बड़े ही असरकारी है . जी दरअसल कहा जाता है भगवान श्री गणेश के चमत्कारिक और तुरंत फल देने वाले 8 मंत्र है और इन मन्त्रों के जाप करने से बड़े बड़े काम चुटकियों में बन जाते हैं. अब आज हम आपको गणेश जी के वही मंत्र बताने जा रहे हैं जिनका जाप आप 22 अगस्त से शुरू कर सकते हैं. जी दरअसल 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. इस दिन से आप जाप आरम्भ कर सकते हैं.

1. गणपतिजी का बीज मंत्र 'गं' है।

2. वहीं इनसे युक्त मंत्र- 'ॐ गं गणपतये नमः' है जिसका जप करने से सभी कामनाओं की पूर्ति हो जाती है.

3. ॐ वक्रतुंडाय हुम्‌ - इस मंत्र का जप करने से विविध कामनाओं की पूर्ति होती है. इसके अलावा ध्यान रखे कि इस मंत्र का जप करते समय मुंह में गुड़, लौंग, इलायची, पताशा, ताम्बुल, सुपारी होना चाहिए। जी दरअसल कहा जाता है यह मंत्र अक्षय भंडार देता है.

4. उच्छिष्ट गणपति का मंत्र - 'ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा'

5.  अगर आलस्य, निराशा, कलह, विघ्न दूर करना है तो विघ्नराज रूप की आराधना कर यह मंत्र जपें - 'गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:'

6. कहा जाता है विघ्न को दूर करके धन व आत्मबल की प्राप्ति के लिए हेरम्ब गणपति का मंत्र जपना चाहिए. जो यह है - 'ॐ गं नमः'


7. अगर आपको रोजगार चाहिए तो लक्ष्मी विनायक मंत्र का जप करें- ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।

8. अगर आपको विवाह की जल्दी है तो त्रैलोक्य मोहन गणेश मंत्र का जप करे- 'ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।'

Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

चाहते हैं धन का आगमन, तो गणेशोत्सव में करें यह चमत्कारी टोटका

गणेशोत्सव : गणेश चतुर्थी व्रत में ध्यान देने योग्य बातें, इनसे करें परहेज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -