पिज़्ज़ा के साथ बनाये शाम को फन टाइम
पिज़्ज़ा के साथ बनाये शाम को फन टाइम
Share:

शाम के टाइम को अब बनाएं फन टाइम जी हां, शाम को हम सभी को हल्की-हल्की सी भूख जरूर लगती है और तब मन करता है. कुछ चटपटा खाने का. तो तैयार करे मसाला पिज्जा.

सामग्री- 

4 पिज्जा बेस, सॉस केलिए 6 टमाटर ब्लांच करके काटे हुए,1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर,1-1 टीस्पून चाट मसाला
जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर,आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर और लहसुन का पेस्ट, ,नमक स्वादानुसार. 
टॉपिंग के लिए- थोडा सा चीज कद्दूकस किया हुआ.

अन्य टॉपिंग के लिए-

शिमला मिर्च,प्याज और टमाटर सभी बारीक कटे हुए,थोडा सा पनीर मैश किया हुआ. ,मसाला पाउडर लपेटने के लिए,आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर और नमक,3 बूंदें नींबू का रस,थोडी सी हरी धनिया कटी हुई.

बनाने की विधि-

पिज़्ज़ा की सारी सामगी को मिक्सर में पीस लें. पैन में टोमैटो प्यूरी डालकर गाढा होने तक पका लें. मसाला पाउडर में शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और पनीर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. पिज्जा बेस पर सौस लगाकर शिमला मिर्च प्याज, टमाटर का मिश्रण फैलाएं. कद्दूकस किया हुआ चीज बुरककर मसाला पिज्जा को अवन में 250 डिग्री से पर चीज पिघलने तक बेक करें.

ले खाने का मजा बेबीकॉर्न मंचूरियन के साथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -