नई दिल्ली : FTII यानि 'फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया' पर गजेंद्र चौहान को अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है. छात्रों ने यह फैसला सूचना व प्रसारण मंत्रालय से पत्र का जबाब मिलने के बाद किया. छात्रों के अनुसार मंत्रालय ने 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे छात्रों को बातचीत के लिए बुलाया है, जिसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है.
बता दे की फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद से ही यहाँ के छात्र लगातार उनका विरोध कर रहे हैं. पिछले 15 दिनों से एफटीआईआई के छात्र दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठे थे. छात्रों की मांग है कि चैयरमेन का नाम तय करने से पहले चयन प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए. चयन की प्रक्रिया पारदर्शी और साफ सुथरी होनी चाहिए.