वित्त मंत्री ने विदेशी निवेशकों को निवेश करने का आग्रह किया
वित्त मंत्री ने विदेशी निवेशकों को निवेश करने का आग्रह किया
Share:

नई दिल्ली : भारत सरकार ने देश में घरेलू और विदेशी निवेशकों को सड़क, रेल और ऊर्जा जैसे ढांचागत क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रण भेजा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसके लिए विदेशी निवेशकों को ग्लोबल अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के मद्देनजर भारत में ही निवेश करने का अपनी और से विशेष अनुरोध किया है.

भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को अपनी एक मुलाकात में यूरोपीय निवेश बैंकों, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के सोवरेन वैल्थ फंडों के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की व इन देशो के उद्योगपतियों को भारत की स्थिर नीतिगत व्यवस्था और विश्व स्तर पर हो रही उथल-पुथल को सहने की क्षमता जैसी खूबियों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भारत ने बीते 19 महीने में निवेश के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। जेटली ने इस दौरान इन निवेशकों को भारत में विभिन्न ढांचागत क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया और सड़क, राजमार्ग, तेल और गैस, शहरी ढांचागत सुविधाओं और रेलवे में निवेश का आग्रह किया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -