इन फुटवियर से करें अपने लुक को कंप्लीट
इन फुटवियर से करें अपने लुक को कंप्लीट
Share:

कहते हैं किसी के व्यक्तित्व की पहचान उसके जूतों से होती है, तभी तो फुटवियर का सेलेक्शन उतना ही टफ होता है, जितना कि कपड़ों का चुनाव। क्योंकि जब बात होती है ओवरऑल लुक व खूबसूरती की, तो बात नख से शिख तक की होती है। आइए जाने कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में जिन्हें अपनी वार्डरोब में रखकर आप अपने ट्रैडिशनल लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

गोटा कोल्हा्पुरी- गोटे के वर्क से जड़ित कोल्हापुरी चप्पले किसी भी ड्रेस में चार-चांद लगा सकती हैं। यह थोड़ी चटक होती है और हर रंग की ड्रेस पर चल जाती है। इन चप्पलों में पैर खुले दिखाई देते हैं, ऐसे में उन्हें खूबसूरती से हाइलाइट करने के लिए आप पैरों को साफ रखें और चाहें तो ब्राइट नेलपेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

मोजड़ी- मोजड़ी एथनिक लुक के साथ वेस्टर्न ऑउटफिट्स पर भी काफी जचती है। डेनिम के साथ आप प्लेन ब्राउन कलर की सिंपल मोजड़ी पहन सकती हैं। जबकि ट्रैडिशनल ऑउटफिट के साथ आप मिरर, बीड्स या फिर घुंघरू जड़ित मोजड़ी को अपने लिए चुन सकती हैं। मोजड़ी में पैर बंद रहते हैं जिससे टैनिंग का डर भी नहीं रहता है।

सॉलिड गोल्डन पम्प्स- इन गोल्डन पम्प्स को आप किसी भी इंडियन ऑउटफिट्स के साथ आंख बंद करके कैरी कर सकती हैं।

ऐम्बैल्शिड चप्पल- प्लेन सिल्क या बनारसी सूट के साथ ये जड़ी हुई चप्पले पार्टी या शादी जैसे फंक्शन पर बहुत खूबसूरत लगती हैं। इसके साथ ये भारी साड़ी और ज्वैोलरी पर भी खूब फबती हैं। ये ज्यादातर बिना हील के आती हैं, ऐसे में आप इसे पहनकर आसानी से चल भी सकती हैं।

पॉम पॉम कोल्हा पुरी- यह चप्पल बेहद आरामदायक होती हैं, इसे पहनकर आपको गुदगुदेपन का एहसास होगा। यह हर प्रकार के सलवार सूट पर अच्छी दिखेंगी।

एथनिक ड्रेस के साथ कैसा हो लुक

दे अपनी ट्रेडिशनल ज्वेलरी को नया लुक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -