हर जख्म को भर देता है यह नायाब पौधा
हर जख्म को भर देता है यह नायाब पौधा
Share:

यदि आपको कोई चोट लगी है या आप कहीं गिर गए हो या कोई इन्फेक्शन हुआ हो. हर जख्म को जड़ से मिटाना है तो सत्यानाशी नाम का पौधा घर में लगाइए. यह पौधा हर तरह के जख्म को भरने में सक्षम होता है. 

आप इस पौधे को सावधानीपूर्वक कांटों से बचाव करते हुए, जड़ समेत उखाड़ लाएं- इसे पानी में धोकर साफ करके कुचल कर इसका रस निकाल लें-फिर जितना रस हो उससे चौथाई भाग अच्छा शुद्ध सरसों का तेल मिला लें और मंदी आंच पर रखकर पकाएं. जब रस जल जाए सिर्फ तेल बचे तब उतारकर ठंडा कर लें और शीशी में भर लें. यह व्रणकुठार तेल है जेसे अगर 200 ग्राम रस है तो 50 ग्राम ही शुद्ध घानी का सरसों का तेल डाले और पक के वापस 50 ग्राम तेल बचे तो रख ले. 

ऐसे प्रयोग करे: 

किसी भी प्रकार के जख्म (घाव) को नीम के पानी से धोकर साफ कर लें फिर साफ रूई को तेल में डुबोकर तेल घाव पर लगाएं. यदि घाव बड़ा हो, बहुत पुराना हो तो रूई को घाव पर रखकर पट्टी बांध दें. कुछ दिनों में घाव भर कर ठीक हो जाएगा. ये घाव ठीक करने की अचूक दवा है अगर पुराना नासूर है तो भी ये दवा उतनी ही कारगर है.

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -