जाने क्या क्या फीचर्स है नए आइओस 10.2 में
जाने क्या क्या फीचर्स है नए आइओस 10.2 में
Share:

एप्पल ने हाल ही में आईओएस 10.2 बीटा को लांच किया और आपको बता दे की एप्पल का यह बिता वर्जन टेस्टिंग के लिए है अगर आप भी इसमें भागिदार बनाना चाहते है तो आपको बीटा टेस्टिंग वेबसाइट के माध्‍यम से रजिस्‍टर करना होगा. नए आइओस में काफी बदलाव देखने को मिलेगा आइये जानते है.

इसमें कई सारे इमोजी भी शामिल हो जाएंगे जैसे- क्‍लाउन फेस, ड्रुलिंग फेस, सेल्‍फी, फॉक्‍स फेस, ऑउल, शॉर्क, बटरफ्लाई आदि प्रमुख हैं. इसके अलावा, लगभग 100 अन्‍य इमोजी भी इसमें दिए गए हैं.

आईओएस 10.2 बीटा में कई सारे नए वॉलपेपर और नए वीडियो एप विजेट भी दिए गए हैं. ये पहले उपलब्‍ध नहीं थे. ये, प्रमोशनल इमेज हैं जिनमें ड्रॉपलेट ब्‍लू, ड्रॉपलेट रेड और ड्रॉपलेट येलो शामिल हैं.

आप मैसेज में कॉन्‍टेक्‍ट फोटो को हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर मैसेज पर क्लिक करना होगा वहां से फोटो को हिडेन कर देना होगा. ये सुविधा सिर्फ इसी वर्जन में उपलब्‍ध है.

इस बीटा वर्जन में आपको आईमैसेज में नए सेलिब्रेशन इफेक्‍ट का इस्‍तेमाल करने को मिलेगा. ये फुल स्‍क्रीन इफेक्‍ट होंगे और फॉयरवर्क्‍स से मिलते-जुलते होंगे.

प्रीजर्व कैमरा सेटिंग का फीचर भी दिय गया है। आप इसके तहत, पिछले यूज कैमरा मोड़, फिल्‍टर आदि को इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

नवम्बर के अंत तक बाजार में आ जायेंगे एप्पल के वायरलेस हेडफोन

यह है नया सुपरफास्ट लैपटॉप जो विंडोज को कर देगा पीछे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -