इस्लामाबाद. पाकिस्तान से खबर आ रही है की वहां पर एक शख्स को जुर्माने की राशि देने के लिए अपने बच्चो को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह शख्स जिसका नाम गुलाम रसूल कातोहर है उसका कहना है की खोसो जनजाति के एक परिवार ने आरोप लगाया कि दो साल पहले जनजाति की एक महिला के साथ उनके बेटे का विवाहेत्तर संबंध था.
व इसके लिए खोसो जनजाति के परिवार का पक्ष लेते हुए पाकिस्तानी जिगरा (ट्राइबल कोर्ट) ने गुलाम पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जिसे चुकाकर ही वह दूसरे पक्ष से सुलह कर सकता है. तथा इस जुर्माने को भरने के लिए यह पिता उस स्थिति में नही है की इतनी राशि चूका पाए व मजबूरन अपनी चार बच्चियों को बेचने पर मजबूर हो गया है. जिनमे गुलाम की दो बेटियां व दो पोतियां है.