विडिओ: ट्रैन और प्लेटफार्म के बीच फसी महिला, वेंडर ने फरिश्ता बन बचायी जान
विडिओ: ट्रैन और प्लेटफार्म के बीच फसी महिला, वेंडर ने फरिश्ता बन बचायी जान
Share:

ग्वालियर| ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की सांसें उस वक़्त अटक गयी, जब वह चलती ट्रैन में चढ़ने के प्रयास में प्लेटफार्म से फिसल कर ट्रैन और प्लेटफार्म के बीच जा फसी थी, यह देख प्लेटफार्म पर मौजूद वेंडर गुड्डू उस नवविवाहित महिला के लिए फरिश्ता बन कर आया, और उस महिला की जान बचा ली, 

झांसी की रहने वाली रवीना(21) पत्नी प्रताप सिंह यादव अपने पति और पिता के साथ ग्वालियर बीएड-एमएड ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम देने आई थी, एग्जाम के बाद वह ग्वालियर पर वापस झाँसी जाने के लिए ताज एक्सप्रेस का इंतज़ार कर रही थी, ट्रैन आते ही प्लेटफार्म पर खड़े सभी यात्री ट्रैन में चढ़ने लगे, ट्रैन में काफी भीड़ थी, जिसकी वजह से रवीना ट्रैन में नहीं चढ़ पाई थी, और ट्रैन चलने लगी, 

तब ही चलती ट्रैन में चढ़ने के प्रयास में रवीना का पैर फिसल गया और वो ट्रैन और प्लेटफार्म के बीच जा फसी, मौत को इतने नज़दीक देख रवीना घबरा गयी थी, तब ही प्लेटफार्म पर मौजूद वेंडर गुड्डू रवीना के लिए फरिश्ता बन कर आया और उसकी जान बचा ले गया, गुड्डू ने रवीना को प्लेटफार्म और ट्रैन के बीच फसा देख तुरंत जा कर उसे पकड़ लिया, जिस वजह से रवीना गिरने से बच गयी, गुड्डू ने रवीना को हिलने से बिलकुल मन्ना किया इस दौरान ट्रैन के 2 कोच गुजर चुके थे, तब ही ट्रैन के यात्रियों द्वारा चैन खेंच गाड़ी रोक दी गयी, और रवीना सकुशल बहार आ गयी, 

जैसे ही ट्रैन रुकी रवीना बहार निकल कर अपने पिता से लिपट कर रोने लगी, संगठन पंजाबी परिषद द्वारा वेंडर गुड्डू को इस अद्वतीय साहसिक कार्य के लिए इनाम दिया गया, साथ ही वहाँ मौजूद लोगो द्वारा उसका धन्यवाद किया गया,  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -