अगर आपका कद है छोटा तो यह फैशन कतई ना अपनाए
अगर आपका कद है छोटा तो यह फैशन कतई ना अपनाए
Share:

यदि आप एक लड़की है और आपका कद छोटा है तो आप निश्चित तौर पर ऐसे फैशन को नहीं अपनाना चाहेगी जो आपको और छोटा दर्शाये या आप पर बेतुका सा लगे. फैशन स्टाइल हमारी लम्बाई को दर्शाने में अहम भूमिका निभाती है. लम्बी लड़किया एक बार चाहे जो पहने चल जाता है लेकिन छोटे कद की लड़कियों को अपने फैशन का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तो आइए जानते है आपको कौन कौन से फैशन को अपनाने से परहेज करना चाहिए. 

1. बरमूडा शॉर्ट्स: यह शॉर्ट्स पहनने से आपका छोटा कद भी सही लगने लगेगा. इसे पहनने के बाद आप लोगों की नजर में उतनी छोटी नहीं लगेंगी. अगर आपका दिल चाहे तो आप मध्यम ऊंचाई वाला ट्राउजर भी पहन सकती हैं. 

2. वाइड-लेग्‍गड पैंट: इस तरह के पेंट को भूल कर भी ना पहने. यह आपके छोटे कद को और छोटा दिखायेगा. 

3. शर्ट ड्रेसेस: हालांकि यह प्यारी ड्रेस पहनने का हर किसी का मन करता है लेकिन दुर्भाग्यवश यह ड्रेस आप पर उतनी भी प्यारी नहीं लगेगी. इसे पहनने पर आप नाटी नाटी सी दिखेगी. 

4. मिड-काफ बूट: ये बूट दिखने में तो अच्छे लगते है लेकिन इसे पहनने से कद और कम लगने लगता है. इसलिए आप ना ही पहने तो अच्छा होगा. 

5. आड़े प्रिंट वाली ड्रेस: हॉरीजोन्‍टल प्रिंट या आड़े प्रिंट वाले शर्ट, टॉप या ड्रेस को न पहनें. इससे कद कम लगने लगता है.

7. एंकल-स्‍ट्रेप हील: इसे पहनने के बाद आप उचकी-उचकी सी दिखेगी. इसलिए, इसे न ही पहनें तो बेहतर होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -