कश्मीर हालात को लेकर PM मोदी से मिले फारूक अब्दुल्ला
कश्मीर हालात को लेकर PM मोदी से मिले फारूक अब्दुल्ला
Share:

नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में सौ दिन से भी अधिक समय से जारी अशांति और बिगड़े हालातों पर चर्चा के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने बातचीत की मेज पर आने के इच्छुक सभी पक्षकारों से जल्द संवाद पर जोर दिया, ताकि घाटी में गतिरोध खत्म हो सके.

बाद में पूरे राज्य का दौरा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात को पूरे धैर्य से सुना और उनके सुझावों पर उन्होंने गौर भी किया. अब्दुल्ला ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री के समक्ष मैंने और राज्य से आए अन्य लोगों ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें वह तत्काल सुलझाएंगे.'

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की रचनात्मक विपक्ष की भूमिका का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि तीन महीने से भी अधिक समय से चल रही अशांति के पीड़ित रहे राज्य के लोगों के लिए हम लोग कुछ भी करने की मंशा रखते हैं.

वर्तमान हालातों से शिक्षा क्षेत्र एवम राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रहा पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एलओसी के पास रहने वालों का जीवन मुश्किल हालातों में गुजर रहा है. इन सभी को राहत देने का प्रयास किया है. अब्दुल्ला ने बैठक के बारे में अन्य विस्तृत जानकारी साझा करने से मना कर दिया.

फारूख अब्दुल्ला ने मांगी माफी, राष्ट्रगान के अपमान पर हुआ विवाद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -