नई दिल्ली: हार्दिक पटेल ने अपने एक बयान में दोहराया है की देश के किसान खुदकुशी नहीं करे, वे अपने अधिकारों के लिए लड़े नवगठित अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना के नेता हार्दिक पटेल ने दोहराया है की पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाना चाहिए. हार्दिक पटेल ने कहा, किसान आज शपथ लें कि वे खुदकुशी नहीं करेंगे और अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे. भारत की गवर्मेंट अच्छी तरह से समझती है की देश के किसानों की खुदकुशी पर कैसे राजनीति की जाती है.
हार्दिक ने कहा की में उन किसानो के आगे नतमस्तक हु जिनके कंधों पर भारत आगे बढ़ रहा है और जो पूरे देश के अन्नदाता हैं. हार्दिक पटेल ने कहा की जिस प्रकार से अपनी मांगो के लिए पुरे देश के आटो रिक्शावाले एकजुट हो जाते हैं. तो फिर किसान अपने अधिकारों के लिए एकजुट क्यों नहीं हो सकते.