15 अगस्त की छुट्टी मनाने के लिए ये है कुछ खूबसूरत पिकनिक स्पॉट
15 अगस्त की छुट्टी मनाने के लिए ये है कुछ खूबसूरत पिकनिक स्पॉट
Share:

आज देश अपना 70वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास दिन को लोग देशभक्ति के नाम कर देते है. इसके अलावा आज के दिन लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ जगह-जगह घूमने भी पहुंचते है. इसी सिलसिले में आज हम आपको इंदौर और उसके आसपास की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे है. जहाँ आप अपने परिवार और मित्रों के साथ आज लके दिन घूमने जा सकते है.

पातालपानी: इंदौर से करीब 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित इस जगह पर आप प्रकृति के मनोहरम दरहस्य का लाभ उठा सकते है. यहाँ अति सुन्दर प्राकृतिक झरने के अलावा अविश्वसनीय पहाड़ो को काट कर बिछाई गयी रेलवे लाइन का लुफ्त उठा सकते है.

उज्जैनी: इंदौर से करीब 20 किमी दूर स्थित शिप्रा और नर्मदा के इस संगम स्थल को हाल ही के दिनों में काफी पॉपुलैरिटी मिली है. प्राकृतिक सौन्द्र इस जगह में चार चाँद लगते है. 15 अगस्त की चुटी बिताने के लिए ये जगह बिलकुल सही है.

ज़ू: आप आज की छुट्टी वाले दिन अपने परिवार के साथ ज़ू जा सकते है. खास कर अगर आपके साथ बच्चे हो तो. शहर के बीचो बोच स्थित ये ज़ू फॅमिली हैंगऑउट के लिए बिलकुल सही जगह है.

रीजनल पार्क: शहर की सिमा पर स्थित इस पार्क पर आज लोगो का खासा रुझान होगा. यहाँ पार्क की खूबसूरती को निहारने के अलावा पीपल्यापाला तालाब का भी लुफ्त उठा सकते है.

राजवाड़ा: अगर आप आज के दिन किसी ऐतिहासिक जगह का लुफ्त उठाना चाहते है तो आप आज के दिन राजवाड़ा पहुंच सकते है. यहाँ आपको इंदौर के इतिहास को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

जानापाव: इस सुहाने मौसम में आज 15 अगस्त की आज़ादी को सेलिब्रेट करने के लिए परशराम की जन्मस्थली पहुंच सकते है. पहाड़ी पर स्थित ये जगह आपको सुकून पहुचायेगी.

शीतलामाता फॉल: इंदौर से करीब 35 किमी की दुरी पर स्थि इस जगह आपको माँ दुर्गा का अतिप्राचीन मंदिर मिलेगा. जहाँ आज भी हर रात माँ कोई भक्ति करने शेर पहुँचता है. इसके अलावा यहाँ एक प्राकृतिक झरना भी मौजूद है.

दूसरों की आज़ादी का ख़याल रखना ही है सबसे बड़ी 'आज़ादी'

स्वाधीनता दिवस पर,यूपी की जेल से रिहा होंगे 70 कैदी

CM योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री पहली बार फहराया राष्ट्रध्वज

स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगो से पूछे गए सवाल, जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -