अस्पताल में परिजनों का हंगामा, गर्भ में दो बच्चे लेकिन पैदा हुआ केवल एक
अस्पताल में परिजनों का हंगामा, गर्भ में दो बच्चे लेकिन पैदा हुआ केवल एक
Share:

नोएडा : देश की राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा के ज़िला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला के परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किए जाने की खबर सामने आई है. बता दे कि 20 जून को महिला का प्रसव इसी ज़िला अस्पताल में हुआ था. मामले में महिला के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि महिला के गर्भ में दो बच्चे थे, जिनमें से एक को प्रसव के बाद चोरी कर लिया गया है.

परिजनों ने ही यह भी कहा है कि प्रसव से पहले एक निज़ी और ज़िला अस्पताल में हुए अल्ट्रसाउंड की रिपोर्ट में जुड़वा बच्चे होने के बारे में बताया गया था. जबकि महिला के ऑपरेशन के बाद केवल एक बच्ची का जन्म होने की खबर दी गई. इस मामले को देखते हुए चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर ने 7 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई है, इस कमेटी को जाँच के आदेश दे दिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि यह जांच कमेटी 3 से 4 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने वाली है. इसके अलावा सीएमओ ने दोषी पाए जाने पर सरकारी और निज़ी दोनों अस्पतालों के रेडियोलॉजिस्ट के खिलाफ़ कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ अधिकारियों ने महिला को रिपोर्ट आने तक अस्पताल में रहने की इजाज़त भी दी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -