जानिए हाथियों की ये बातें, नहीं सुनी होंगी कभी
जानिए हाथियों की ये बातें, नहीं सुनी होंगी कभी
Share:

जमीन पर पशुओं की ना जाने कितनी प्रजातियाँ रहती हैं लेकिन हाथी इन सबसे बड़ा और एक विशाल शरीर का प्राणी है. यह एलिफैन्टिडी कुल और प्रोबोसीडिया गण का प्राणी जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा और विशाल स्तनपायी है. आज एलिफैन्टिडी कुल में केवल दो प्रजातियाँ जीवित हैं, ऍलिफ़स तथा लॉक्सोडॉण्टा एवं तीसरी प्रजाति मैमथ विलुप्त हो चुकी है. हाथी को जब भी गुस्सा आता है तो जंगल में तबाही मचा देता है इसी कारण जंगल में इसका सामना शेर भी नही करता हैं. जानते हैं हाथियों के बारें में जुडी कुछ रोचक बातें.

1. हाथी बहुत शक्तिशाली होते हैं और उनमें शेर से भी लड़ने की हिम्मत होती हैं. लेकिन वे मधुमक्खियों से बहुत डरते हैं.

2. दुनिया का सबसे बड़ा हाथी अफ्रीका में पाया जाता है जिसका वजन लगभग 10886 किलो और उसकी लम्बाई 13 फीट है.

3. वैसे तो जानवरों में कुत्ता बहुत तेज सूंघता है, लेकिन हाथी एक ऐसा जानवर है जो लगभग 5 किलोमीटर की दूरी से सूंघकर पानी का पता लगा सकता है.

4. हाथी अक्सर अपना कान हिलाता है क्योंकि वो कान की कोशिकाओं के जरिए ही अपने शरीर की गर्मी को बाहर निकालता है.

5. अफ्रीकन हाथियों के कान बहुत बड़े होते हैं क्योंकि वहां गर्मी बहुत पड़ती है और जानवरो में सबसे ज्यादा गर्म हाथी ही होता है.

6. हाथी का दिमाग दूसरे जानवरों के हिसाब से ज्यादा होता है, इसके दिमाग का वजन लगभग 5 किलो तक हो सकता है.

7. हाथी उनके शरीर के हिसाब से बहुत ही कम सोते है एक हाथी एक दिन में सिर्फ 2 से 3 घंटे ही सोता हैं.

ये है नो शेव नवम्बर

क्यों पसंद होती हैं लड़कों को शादीशुदा महिलाएं

फेमिनिज्म का दौर ही कुछ ऐसा है, आजकल की लड़कियां ऐसा ही कुछ करती हैं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -