सिंहस्थ में श्रधालुओ की कमी मिला फेसबुक पर इनविटेशन
सिंहस्थ में श्रधालुओ की कमी मिला फेसबुक पर इनविटेशन
Share:

उज्जैन: सिंहस्थ में इस बार श्रधालुओ की कमी को देख कर सरकार द्वारा श्रधालुओ को उज्जैन सिंहस्थ में आने के लिए नए व अलग तरीके उपयोग में लाये जा रहे हैं, आपको बता दे की दीपक पांडे जो की मंगलनाथ जोन के खिलचीपुर सेक्टर में सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं, उन्होंने सभी श्रधालुओ को सिंहस्थ में आमंत्रण के लिए  एक नये तरीके का उपयोग किया हैं, और इसे उपयोग में भी ले लिया  हैं|

दीपक पांडे द्वारा श्रधालुओ को सोशल मीडिया पर आमंत्रण भेजा गया, ताकि सभी श्रधालुओ सिंहस्थ में आ सके. दीपक पांडे ने आमंत्रण के साथ फेसबुक पर संतों के विचार, पंडाल की भव्यता, सुविधाएं आदि जानकारी से लेकर फोटो तक रोजाना पोस्ट के रूप में शेयर करते हैं. दीपक पांडे की इस नै पहल में लोगो की रूचि दिखी व अधिकतर लोगो ने उनके बनाये गए फेसबुक पेज पर आने की सहमति दी हैं|

साथ ही में दीपक पांडे द्वारा वाट्सएप पर भी फोटो व जानकारी शेअर की जा रही हे, और वे जब भी फोटोज या कोई जानकारी पोस्ट व शेअर करते हे तो अपने 1500 फ्रेंड्स को टेग जरूर करते हैं, ऐसा करेने का फायदा यह हे की अगर कोई किसी कारणवश सिंहस्थ में नही आ पा रहा हे तो इससे दूरदराज लोगो तक आसानी से जानकारी पहुच जाती हैं. दीपक पांडे का कहना हे की ऐसा करने से रोजाना करीब दो हज़ार लोगो तक सिंहस्थ से संबंधित सभी जानकारिय पहुच रही हैं|

आपको बता दे की दीपक पांडे द्वारा यह तरीका-आइडिया इस लिए उपयोग में लाया गया, क्यूंकि जब 22 अप्रैल को पहले अमृत स्नान श्रद्धालु की संख्या बहुत कम बताई जा रही हैं. यह इस लिए क्यूंकि सरकारी आकडे के अनुसार इस समय 18 से 20 लाख श्रद्धालु होते हैं, लेकिन इस बार इन दिनों सिंहस्थ में बहुत कम श्रद्धालु आ रहे हे|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -