इंग्लैंड ने 55 साल बाद दोहराया इतिहास,  श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से रौंदा
इंग्लैंड ने 55 साल बाद दोहराया इतिहास, श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से रौंदा
Share:

कोलंबो: इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में यहां सोमवार को श्रीलंका को 42 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में लंका को  3-0 क्लीन स्वीप कर दिया है. इंग्लैंड ने विदेशी सरजमीं पर 55 साल बाद यह कारनामा दोहराया है, इंग्लैंड ने आखिरी बार 1963 में घर के बाहर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में सफलता पाई थी, तब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में शिकस्त दी थी. वहीं श्रीलंका को तीसरी बार किसी घरेलू सीरीज के सभी तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है, ऑस्ट्रेलिया ने 2004 और भारत ने पिछले वर्ष श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से करारी मात दी थी. इस जीत के साथ इंग्लिश टीम भारत के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

ली लीगा: डेम्बेले के गोल से बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को बराबरी पर रोका

कोलंबो टेस्ट में मेजबान टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 327 रनों के जवाब में 284 रन पर ही सिमट गई.  इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि बेन फोक्स मैन ऑफ द सीरीज बने. श्रीलंका ने सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 53 रन से स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था, चौथे दिन मेजबान टीम की शुरुआत ही लड़खड़ा गई और लक्षण संदाकन सात के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: यासिर शाह के तूफान में उड़ी पूरी न्यूजीलैंड टीम

इसके बाद छठे विकेट के लिए कुशल मेंडिस (86) और रोशन सिल्वा (65) ने 102 रनों की अहम साझेदारी की. मेंडिस को जैक लीच ने रन आउट करके इंग्लैंड को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया.  मेंडिस के पवेलियन लौटने के बाद मेजबान टीम की पारी बिखर गई. श्रीलंका ने 226 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए, मलिंदा पुष्पकुमारा ने सुरंगा लकमल के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके. इंग्लैंड की तरफ से लीच और मोईन अली ने चार-चार विकेट हासिल किए. 

स्पोर्ट्स अपडेट:-

आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुलदीप यादव ने पाया शीर्ष पांच खिलाड़ियों में स्थान

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: टीम इंडिया की बादशाहत लगी दांव पर

आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट: फिलिप ह्यूज की मौत ने बदल कर रख दिया विश्व क्रिकेट को

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -