चाँद के दीदार के बाद इस खास तरीके से दे ईद की बधाई
चाँद के दीदार के बाद इस खास तरीके से दे ईद की बधाई
Share:

रमज़ान का पवित्र महीना अब खत्म होने को है और मुस्लिम समुदाय के लोग तो बस अब ईद के ही चाँद का दीदार करने को बेसब्री से इंतजार कर रहे है. रमज़ान के दिनों में इस्लाम धर्म के लोग रोज़े रखकर गरीबो के दुःख-दर्द, उनकी भूख और तड़प को महसूस करते है. ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. ईद के आने से पहले ही बाजार सज जाते है और दुकानों पर नए कपड़े खरीदने की भीड़ लगी रहती है. ईद की तैयारियां भी बड़े ही जोरो-शोरों से की जाती है और सभी लोग खुश के माहौल में डूबे रहते है. अब जब बात ईद की ही आती है तो सबसे पहले ईद से सम्बंधित शायरियों की खोज में लोग जुट जाते है. ऐसे में अगर आप भी अपने करीबी रिश्तेदारों और साथियो को ईद मुबारक बात देना चाहते है तो आज हम आपके लिए ईद के कुछ मेसेजेस और शायरियां लेकर आए है जिसे आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फॉरवर्ड कर सकते है-

देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से

देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के

ईद मुबारक

अल्लाह आपको ईद के

मुक्कदस मोके पर तमाम

खुशियाँ अता फरमाएँ और

आपकी इबादत कबूल करें

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको

आप सभी को ईद मुबारक

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन

बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन

आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद

और मेहेकता रहे फूलो का चमन ईद के एक दिन

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम

रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है

ईद मुबारक

अलविदा जुमा शायरियां

ईद की मुबारकबाद देते हुए शाहरुख़ ने जारी किया 'जीरो' का टीज़र

ईद : अमीर -गरीब का भेद मिटाने वाला त्यौहार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -