वाड्रा मामले में ईडी ने मारा छापा, पटवारियों पर भी हुई कार्रवाई

बीकानेर ​: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राॅबर्ट वाड्रा को लेकर चल रहे जमीन विवाद में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। दरअसल उनके खिलाफ डीएलएफ लैंड डील और अन्य मामले चल रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर में 7 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। 

दरअसल यह मामला 275 बीघा जमीन के आवंटन से जुड़ा है। दरअसल भूमि का यह भाग वाड्रा द्वारा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर की कोलायत तहसील में फर्जी तरह से 275 बीघा जमीन का आवंटन करवाने का मामला जुड़ा हुआ है। इस भूमि को वाड्रा की कंपनी स्काईलाईट ने अधिग्रहित कर लिया।

छापामार कार्रवाई में ईडी ने दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर और अन्य क्षेत्रों के अधिकारियों ने की मदद ली। यही नहीं इसके साथ ही करीब 7 स्थानों पर पटवारी गिरदावर और भूमाफिया से जुड़े लोगों पर छापामार कार्रवाई की गई। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -