BJP नेता के बयान पर EC ने मांगा अमित शाह से जवाब
BJP नेता के बयान पर EC ने मांगा अमित शाह से जवाब
Share:

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सवाल किया है और पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के नेता जाॅय बनर्जी के बयान पर जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने आपत्ती ली है और कहा है कि भाजपा के नेता ने इस तरह का बयान क्यों दिया है इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना स्पष्टीकरण दें। दरअसल पश्चिम बंगाल के नेता जाॅय बनर्जी ने बीरभूम में सभा को आयोजित किया था। 20 सितंबर को हुई सभा में उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग भाजपा के नियंत्रण में है। इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत की और चुनाव आयोग ने इस मसले पर संज्ञान लिया।

भाजपा को एक पत्र दिया गया है। जिसमें इस बात का उल्लेख है और जवाब 25 सितंबर तक दिए जाने को कहा गया है। मयूरेश्वर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान जाॅय ने कहा कि चुनाव आयोग पर उनकी पार्टी नियंत्रण कर रही है। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती को सुनिश्चित किया जाएगा। जिससे चुनाव सफलतापूर्व संपन्न हो सकें। उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -