मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के शुरूआती रुझान
मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के शुरूआती रुझान
Share:

देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है.

शुरूआती रुझानों में -
त्रिपुरा में -लेफ्ट 13, बीजेपी 23, कांग्रेस 01 सीटों पर आगे चल रही है 
नागालैंड में- NPF 03, बीजेपी 11, सीटों पर आगे चल रही है 
मेघालय में - बीजेपी 03,  कांग्रेस 07, UDP  08  सीटों पर आगे चल रही है 


त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी ना किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ. अब तक के पूर्वानुमानो में तीनों राज्यों में इस बार बीजेपी के द्वारा पलटवार की पूरी सम्भावना है. त्रिपुरा में बीजेपी पिछले 25 साल से सत्तारुड  वाम मोर्चे की सरकार पर भारी पड़ती नज़र आ रही है. देखने वाली बात होगी कि बीजेपी 25 साल से सत्ता में बरकरार कम्युनिस्ट शासन को ख़त्म करने में कामयाब होती है या नहीं. 

त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन करके चुनाव लड़ी है तो नगालैंड में बीजेपी एक सीट से 31 सीट तक पहुंचने का सपना देख रही है.
वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने त्रिपुरा में 50 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी. मात्र 1.87 फीसदी वोट मिलने के कारण यह पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. वहीं माकपा को 49 में से 55 सीटें मिली थीं. कांग्रेस 48 सीटों पर लड़ी थी और उसे 10 सीटों से संतोष करना पड़ा था.मेघालय में संगमा की भूमिका पर सबकी नज़रे है. 

पूर्वोत्तर के नतीजे देश की दिशा तय करेंगे

मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में मतगणना आज

ममता ने लेफ्ट की जीत की तमन्ना की

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -