अंधविश्वास के चलते दोस्त ने हीं दोस्त की हत्या करने की रची साजिश
अंधविश्वास के चलते दोस्त ने हीं दोस्त की हत्या करने की रची साजिश
Share:

बालाघाट से जुगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट

बालाघाट। अंधविश्वास के चलते दोस्त ने हीं दोस्त की हत्या करने की रची साजिश और उतार दिया मौत के घाट, जी हां कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला लामता पुलिस ने खुलासा किया है। जहां अंधविश्वास के चलते धन वर्षा कराने के लिए दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी गई। मामला संगीन था और पुलिस को खुलासा करने में एक माह लग गया। जहां पुलिस ने दोस्त सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि घटना बालाघाट के लामता थाना अंतर्गत ग्राम भालेवाड़ा की हैं। जहां 1 सितंबर की सुबह ग्राम भालेवाड़ा के बाहर सड़क पर 20-22 वर्ष के एक नवयुवक का शव सड़क किनारे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले टीम के साथ पहुंचे थे, जहां मृतक की पहचान आदित्य पिता सुनील उईके, निवासी भालेवाडा के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनो से इस मामले के संबंध में पूछताछ की गई और रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध किया गया था। मृतक आदित्य की मृत्यु पर विजय उइके निवासी ग्राम अमोली पर शंका व्यक्त की गई थी क्योंकि वह मृतक का दोस्त था और घटना दिनांक से 1 दिन पूर्व रात्रि के समय मृतक आदित्य संदेही विजय उइके के साथ घूमता देखा गया था। चिकित्सकों द्वारा मृतक आदित्य की मृत्यु का कारण गला रेतकर होना बताया गया, जिसके आधार पर अपराध आईपीसी धारा 302 पर मामला कायम किया गया।

इधर मामला संगीन होने से वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले, राजीव उइके, कृपाल सिंह टेकाम के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर संदेही विजय उइके की तलाशी बालाघाट, सिवनी, मंडला क्षेत्र के आसपास की गई एवं हत्या के अन्य पहलुओं पर भी गहनता से जांच की गई।

वहीं बड़ी खोजबीन के बाद संदेही मृतक का दोस्त विजय उइके, निवासी अमोली को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो संदेही ने अपने अन्य साथी में सुरेंद्र इनवाती निवासी अमोली, मोहित कावरे, पंकज मानेसर दोनों निवासी बिभारी थाना उगली,जिला सिवनी और विनोद साहू निवासी कान्हीवाङा जिला सिवनी के साथ योजना बनाकर हत्या करना कबूल किया।

वहीं युवक की हत्या करने में आरोपियो का उद्देश्य अंधविश्वास के चलते किसी व्यक्ति का गमछा या रस्सी से गला घोट दिया जाए और फिर उस रस्सी या गमछा में नारियल बांधकर पूजा की जाए तो धन की वर्षा होती है बताया गया। इसी लालच में आकर आरोपियों ने आदित्य की हत्या कर दी, जिसके बाद शेष आरोपी मोहित कावरे, सुरेंद्र इनवाती, पंकज मौनेश्वर, विनोद साहू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है आरोपी
विजय उइके पिता सुदामा उइके, जाति गोंड, उम्र 20 वर्ष निवासी स्कूल टोला लामता, सुरेंद्र उर्फ गोलू इनवाती पिता लोकमान इनवाती, जाति गोंड, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्कूलटोला लामता, मोहित कावरे पिता जगलाल कावरे, जाति मरार, उम्र 22 वर्ष निवासी बिभारी थाना उगली जिला सिवनी, पंकज उर्फ कुमेंद्र मानेश्वर पिता भीमराव मानेश्वर, जाति मरार, उम्र 20 वर्ष निवासी बिभारी थाना उगली, जिला-सिवनी, विनोद साहू पिता लखनलाल साहू , जाति तेली, उम्र 40 वर्ष निवासी कान्हीवाङा जिला सिवनी है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में परसवाड़ा पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी सतीश साहू, लामता थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले, परसवाड़ा थाना प्रभारी राजीव उइके, चांगोटोला थाना प्रभारी कृपालसिंह टेकाम, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़, रंजीत रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक गौरी शंकर देशमुख, प्रधान आरक्षक तिलकचंद सोनेकर, राजेंद्र तेकाम, संतराम, नरेंद्र जैतवार, दीपक चावके, विनोद विश्वकर्मा, देवेंद्र पन्द्राम, चंद्रभान मरावी, ब्रजकिशोर कुर्वेती, हरिहर द्विवेदी, अखिलेश पंचेश्वर, संदीप पुषाम, वीरेंद्र लोधी, कैलाश यादव, केशव राम सनोडिया, मुकेश उइके, विनोद परते, चितेश्वर राहंगङाले, साइबर सेल सुरेंद्र डहरवाल, बलिराम यादव, पंकज बिष्ट की सराहनीय भूमिका रही।

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 17 जिलों के 5 हजार तीर्थयात्री आज होंगे रवाना

प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण, कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -