फिलाडेल्फिया : अमेरिका में कल हुए पांच राज्यों के चुनाव में बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है, इसके बाद अब उन्हें पछाड़ना मुश्किल हो गया है। इस जीत के बाद ट्रंप रिपब्लिकन जीओपी नॉमिनेशन के करीब पहुंच गए है।
डेमोक्रेटिक दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने पाच में से चार राज्यों में जीत दर्ज की। हिलेरी को बर्नी सैंडर्स ने रोड आइलैंड में मात दे दी। प्राइमरी चुनाव के परिणामों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि फाइनल मैंच इन्हीं दोनों के बीच होगा। लेकिन इस रेस में अब भी बर्नी सैंडर्स, टेड क्रूज और जॉन केसिक बने हुए है।
पांच राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि यदि आप एक डेमोक्रेट है, बिल्कुल स्वतंत्र है या फिर आप एक सोचने वाले रिपब्लिकन है। तो आपको पता होना चाहिए कि रिपब्लिकन पार्टी की जो सोच है, उससे अमेरिका का निर्माण नहीं बल्कि असमानता बढ़ेगी।
ट्रंप ने मेरीलैंड, पेंसोवेनिया, कनेनिकेट, डेलवेयर और रोड आईलैंड में जीत दर्ज की। ट्रंक की इस जीत के बाद कहा जा रहा है कि लगता है कि उन्हें जुलाई में होने वाले नेशनल कंवर्सेशन में हिस्सा नहीं लेना होगा। वो रेगुलर प्रोसेस ही उम्मीदवारी हासिल कर लेंगे।
जीतने के लिए उन्हें कुल 1,237 डेलीगेट्स की आवश्यकता है। मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव से पहले तक हिलेरी के खाते में 1946 डेलीगेट्स थे। जब कि सैंडर्स के पास 1192 है। ट्रंप के पास मंगलवार के चुनाव से पहले 845 डेलीगेट्स थे।