सोना उगलने वाले स्मार्टफोन
सोना उगलने वाले स्मार्टफोन
Share:

अगर आपका मोबाइल फोन सोना उगलने लगे तो क्या आप कभी मोबाइल को फेकेंगे ,नहीं | लेकिन सच यही है की पुराने मोबाइल फ़ोन सोना चंडी और ताम्बा अदि अन्य धातुएं को उगलते है | यह हम नहीं बोल रहे यह बाटे एक शोध में सामने आयी है |

मिली जानकारी के अनुसार , शोध में यह पाया गया है की 10 लाख मोबाइल फोन को नष्ट करने पर इन्ही फ़ोन से 34 किलो सोना, 350 किलो चांदी, 16 टन तांबा और 15 किलो पलेडियम निकलता है। वहीं अगर महज फोन की बात करे तो एक आईफोन में 0.034 ग्राम सोना, 0.34 ग्राम चांदी, 0.015 ग्राम पलेडियम और 25 ग्राम ऐल्युमिनियम निकलता है।

शोध के मुताबिक, ई-वेस्ट में प्लास्टिक से 901 अरब रुपये, तो तांबा से 776 अरब रुपये, सोना से 762 अरब रुपये, लोहा और स्टील से 659 अरब रुपये की कमाई की गई।शोध में ये भी बताया गया है कि 2014 में ई-वेस्ट से निकला सोना दुनिया के सोने के कुल उत्पादन का 11 फीसदी था। अभी सिर्फ 10 फीसदी स्मार्टफोन रीसाइकल हो रहे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -