अगर दीवाली पर पटाखों से जल जाए हाथ, तो तुरंत करे ये उपाय
अगर दीवाली पर पटाखों से जल जाए हाथ, तो तुरंत करे ये उपाय
Share:

रोशनी और पटाखों के बिना दीपावली का सेलिब्रेशन पूरा नहीं होता है, पर बहुत बार ऐसा होता है ,की पटाखें जलाते समय हाथ या पैर जल जाता है, और यदि जरा सी भी लापरवाही बरतते है तो बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है| ऐसे में यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि पटाखों से हाथ जलने पर तुरंत उपचार करना चाहिए| 


फर्स्ट एड ट्रीटमेंट. यदि पटाखें जलाते समय हाथ-पैर जल जाए तो सबसे पहले मरीज को फर्स्ट एड ट्रीटमेंट दें। पटाखें जलाते समय अपना फर्स्ट एड बॉक्स तैयार रखे । 
कपड़े और एक्सेसरीज. जब आप पटाखे  जला  रहे है तो  बहुत जरूरी है कि इस बात का ध्यान रखे उस हिस्से से कपड़े या एसेसरीज को  हटा दें। याद रखे सूती कपड़े पहनें, सिंथेटिक नहीं, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आग आसानी से पकड़ते हैं।
जले को तुरंत ठंडक पहुंचाएं. यदि पटाखे जलाते समय आप जल गए  है तो उसे बर्फ वाले पानी में भी भिगो सकते हैं। इससे दर्द कम होगा और जलन  भी नहीं होगी।
दूध. आप चाहे तो पटाखे से जले हुए स्थान पर ठंडा दूध डाल लगा सकते हैं। ठंडा दूध त्वचा को आराम देता है और ये एक अच्छा ट्रीटमेंट है।इस बात का  ध्यान रखे बिना मलाई वाला दूध लिया हो।
कवर करें. जले हुए हिस्से पर ऑइनमेंट क्रीम लगाएं। फिर उसे साफ व सूखे कपड़े या बैंडेज से कवर करें।
आंखों को ऐसे दें राहत. जब भी आप पटाखे जला रहे है आँखों पर चश्मा पहनकर ही जलाये| यदि आंखों में  चिंगारी चली जाए तो तुरंत पानी से साफ करें। और  तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाएं। 
जब कपड़ों में आग लग जाए.यदि पटाखे जलाते वक्त कपड़ों में आग लग जाए तो तुरंत जमीन पर खुद को रोल करें, ताकि जल्दी आग बुझ सके। इसके बाद जैकेट या कंबल से व्यक्ति को पूरी तरह कवर करें।और डॉक्टर को चेकअप करवाएं।
अब जानिए कुछ घरेलू उपाय...
नारियल व नीम का तेल . यदि घाव छोटा है तो उसपर नारियल तेल, नीम तेल, एलोवेरा या शहद लगाएं। इससे आराम मिलेगा। 
तुलसी के पत्ते. जले हुए हिस्से पर तुलसी के पत्तों को पीसकर लगाने से जलन में राहत मिलती है। इससे जलन तो कम होती है और इंफैक्शन का खतरा भी कम होता है।


जलने पर क्या नहीं करना चाहिए
. कभी भी जले हुए स्थान पर रूई का इस्तेमाल न करें। यह त्वचा पर चिपक जाएगी तो ज्यादा जलन होगी। इसके साथ इंफैक्शन का डर भी लगा रहता है।
. जले हुए स्थान पर मक्खन या मलहम को न लगाए क्यूंकि इससे संक्रमण फैल सकता है और समस्या बढ़ सकती है।
. जले हुए स्थान पर यदि कोई कपड़ा चिपक जाये  तो उसे उतारें नहीं,क्यूंकि इससे त्वचा  निकल सकती है |
. जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, घाव को हाथ न लगाए , और न ही उसे छेड़ने करने की कोशिश करें।

दिवाली पर अगर यहाँ से ख़रीदा सोना, तो मिलेगी 'डबल चांदी'

दिवाली पार्टी में मलाइका ने लूटी महफ़िल, ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आईं ग्लैमरस

नरक चौदस पर जानिए नरकों और नरककुंडों के प्रमुख नाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -